शेखपुरा : जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा विधि-व्यवस्था,पुलिस पब्लिक में बेहतर संबंध के साथ-साथ पुलिस की कार्यशैली को सुधारने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे है. इसी को लेकर रविवार की देर रात में एसपी कार्तिकेय शर्मा सादे लिवास में निजी वाहन में सवार होकर अचानक थाना पहुंचे जहां पुलिस अधिकारी और जवान ट्रकों से अवैध वसूली करते रंगे हाथ पकड़े गए. जिसके बाद एसपी ने दो पुलिस अधिकारी, अधिकारी सिपाही और दो होमगार्ड जवान पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि लगातर आम लोगों से पुलिस थाना चौकी के पास पुलिस जवानों द्वारा अवैध राशि बसूली की शिकायत मिलती थी. जिसपर सादे लिवास में जांच किया गया तो मामला सही पाया गया. जिसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है. वहीं एसपी ने कहा कि जब भी इस तरह के शिकायत मिलते रहेंगे कार्रवाई होते रहेगी. वहीं एसपी द्वारा किए जा रहे कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों में हड़कंप है. एसपी के इस करवाई में दो एएसआई, दो होमगार्ड और छह सिपाही पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया गया है.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट