शेखपुरा : जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा आज पदभार संभालने के बाद पहली बार प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने मीडियाकर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए बात की. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था, शराबबंदी, अवैध उत्खनन और स्पीडी ट्रायल जैसे कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करना व शराबबंदी कानून का पूरी तरह पालन करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है. जिले में अपराध करने वाले को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस पर भरोसा करके अपने आसपास बिक रहे अवैध शराब के कारोबारियों के बारे सूचना दे कार्रवाई अवश्य होगी.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट