शेखपुरा : जिले में जाम की समस्या एवं बसों के ठहराव को लेकर बस मालिकों के साथ एसपी कार्यालय में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बैठक की. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए. शेखपुरा जिले में लगातार हो रही जाम की समस्या को लेकर सोमवार को एसपी कार्यालय में सभी बस मालिकों के साथ बैठक किया गया. जिसमें एसपी के द्वारा सभी बस मालिकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
गौरतलब है कि बस चालक के द्वारा बस को सड़क किनारे लगाने एवं बस स्टैंड के बाहर लगाने के कारण लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जिसको लेकर यह बैठक किया गया. इस बाबत एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जाम की समस्या को लेकर सभी बस मालिकों को निर्देश दिया गया है. जिसमें सभी बस को बस स्टैंड में ही लगाएं और जहां तहां बस को खड़ा नहीं करें ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो ऐसा करने पर कार्रवाई भी की जाएगी. जिस पर बस मालिकों के द्वारा भी एसपी के निर्देश का पालन करने का आश्वासन दिया गया.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट