शेखपुरा : जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने रविवार को दिन में सदर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था जांची. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसपी के औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हड़कंप का माहौल बना रहा. जिला पुलिस अधीक्षक ने सदर पुलिस थाना कर्मियों की बैठक लेते हुए कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ नम्रता से व्यवहार किया जाए. किसी भी शिकायतकर्ता को बैरंग न लौटाया जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाए. इस दौरान उन्होंने पुलिस क्राइम डायरी, रोजनामचा, कंप्यूटर कक्ष, रिकार्ड रूम आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी जांच फाइले अपडेट रखने व समय पर मामले निपटाने की हिदायत दी. इस अवसर पर एसपी ने पत्रकारों को बताया कि जिले में लगातार हो रही जाम की समस्या को लेकर विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हैं. बस को बस स्टैंड पर लगाने का दिया जा रहा है. ताकि लगातार हो रही जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न सड़कों पर डालने से चल रही ओवरलोडेड वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा. ओवरलोडेड वाहन पकड़े जाने पर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिले में बढ़ रही घटनाओं को लेकर चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती करने की भी बात कही.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट