PATNA: होली का मौका है । लेकिन होली के हुड़दंग से निपटने के लिए पहले ही पटना पुलिस ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। अतिरिक्त रैफ के जवान भी लगाए गए हैं। ऐसे में एक तस्वीर पटना के हड़ताली मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस के साथ देखने को मिली। पुलिस इसे बदसलूकी मान रही है वही युवक होली की खुमारी मान रहा था।
होलिका दहन के बाद ट्रिपल लोडिंग सवार होकर एक युवक बाइक से जा रहा था। तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोकने का प्रयास किए लेकिन वह लहड़िया काटकर निकल रहा था। पुलिस ने खदेड़कर युवक की बाईक के साथ पकड़ लिया। बातचीत में युवक नशे की हालत में था मगर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि वह किस नशे में था।
खदेड़कर पकड़ाने पर क्या होता है यह बताने की जरूरत नहीं पुलिस वाले ने पूरा भड़ास युवक पर निकाला तब युवक माफी मागते हुए बोला – सारी सर छोड़ दीजिए न। होली का मौका है । तब पुलिस वाले ने कहा- हम तुमसे ज्यादा पीते है कहां तक भागोगे , खदेड़ कर पकड़ लेगे।
बातचीत की पूरा वीडियो the hd news उसके कैमरे में कैद हो गया। बार-बार युवक हाथ जोड़ कर पुलिस वाले का पैर पकड़कर गिड़गिड़ा रहा था। कह रहा था साहब मुझे छोड़ दीजिए मुझसे गलती हो गई लेकिन पुलिस वाले की अकड़ इतनी थी कि वह एक नहीं सुन रहा था अंत में कुछ आसपास के राहगीर आकर उसे वहां से पुलिस वाले से हाथ जोड़ विनती कर उसे छोड़ने को कहा अंत में पुलिस ने उसे उसके मोबाइल से तस्वीर खींचकर गाड़ी की तस्वीर खींचकर उसे वहां से छोड़ दिया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट