द एचडी न्यूज डेस्क : मुबंई में फंसे हजारों प्रवासियों के लिए देवदूत साबित हुए फिल्म अभिनेता सोनू सूद के कामों की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने एक दूत की तरह लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाया. इसके लिए वजापते उन्होंने बड़े पैमाने पर गाड़ियों को हायर किया और सभी को लग्जरी बसों से उनके घरों को भिजवाया.
सोनू सूद ने मुबंई में फंसे हजारों बिहारियों को भी उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया है. अपने काम की वजह से सबके दिलों पर राज करने वाले सोनू सूद जल्द ही बिहार आने वाले है. बिहार आने के बिहारियों के निमंत्रण को सोनू सूद ने स्वीकार कर लिया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में सोनू सूद आएंगे. वहां साइकिल की सवारी भी करेंगे और शाही लीची का स्वाद भी चखेंगे. जिसकी जानकारी सोनू सूद ने खुद ट्वीट कर दिया है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड के रामदयाल पुर पंचायत के समाजसेवी धीरज कुमार ने सोनू सूद के कार्य से प्रभावित होकर 28 मई को उनको ट्वीट किया था. इसमें धीरज ने लॉकडाउन खुलने पर साइकिल यात्रा करके मुंबई उनसे मिलने आने का प्रस्ताव रखा. जिसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा कि साइकिल चलाने और पैदल चलने का समय गया मेरे दोस्त. लॉकडाउन खत्म होने के बाद मैं खुद मुजफ्फरपुर आऊंगा और साइकिल पर बैठकर मुजफ्फरपुर घूमेंगे.
धीरज ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेजने की बात भी ट्वीट में कही थी. जिस पर सोनू सूद ने लिखा कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची बिहार में ही नहीं पूरे देश में फेमस है. धीरज ने बताया कि उनके आने की तिथि लॉकडाउन खत्म होने के बाद निर्धारित की जाएगी. वहीं चार-पांच दिनों में ट्रेन पार्सल से शाही लीची सोनू सूद के घर पर भेजी जाएगी.