द एचडी न्यूज डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से पूरा बॉलीवुड हिल गया है. इसके बाद से बॉलीवुड में एक बार फिर से नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज तेज हो गई है. कंगना रनौत के बाद अब सिंगर सोनू निगम ने आवाज उठायी है. दरअसल, सोनू ने एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें म्यूजिक माफियाओं के खिलाफ बातें सामने आयीं हैं.
इस वीडियो को सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए सोनू लिखते हैं कि आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है. एक एक्टर मरा है. कल को आप किसी सिंगर के बारे में भी ऐसा सुन सकते हैं.
सोनू निगम ने आगे कहा कि फिल्मों से ज्यादा बड़े माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में हैं. सिंगर लंबे समय से बॉलीवुड से दूर रहे हैं. इक्के दुक्के गाने छोड़कर सोनू निगम आजकल बॉलीवुड फिल्मों में आवाज नहीं देते हैं और इसके पीछे एक बड़ी वजह है ‘म्यूजिक माफिया’.
आपको ज्ञात होगा कि सोनू निगम पहले भी पक्षपात को लेकर बातें कही हैं. लेकिन इस वीडियो में सिंगर ने सीधे तौर पर कहा कि यहां इस कदम नेपोटिज्म है कि कल को एक सिंगर, या एक कंपोजर भी आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है.