PATNA: बिहार अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी ने कांग्रेस की सोनिया गांधी , राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से सवाल पूछा है।
वसीम नैयर अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए हाल के दिनों में बिहार से राज्यसभा , विधानसभा उपचुनाव , विधान परिषद के उम्मीदवारी में 80% आबादी वाले अंसारी/पसमांदा समाज को नजर अंदाज क्यों किया गया।
यही सवाल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पूछा गया।बिहार अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर ने सीएम नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाया कि ने भी इतनी बड़ी आबादी को नजर अंदाज किया है।
आनेवाले लोकसभा और विधानसभा में अंसारी महापंचायत की ओर से इस समाज के हक और हूकुक के लिेए आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बिहार की राजनीतिक पार्टियां सत्ता में भागीदारी नहीं देगी तो उसका बहिष्कार किया जाएगा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट