द एच डी न्यूज डेस्क : ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सलमान खान के साथ जारी एक तस्वीर के कारण सुर्खियों में है. तस्वीर में सलमान खान और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को दर्शाया गया है. हालांकि यह तस्वीर फेंक है और इसका वास्तविक्ता से कोई लेना देना नहीं है. अब एक्ट्रेस चार साल पुराने दर्ज एफआईआर को लेकर फिर से चर्चा में है.
जानें क्या है पूरा मामला
सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है, साथ ही उन्हें गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा पर दिल्ली में एक इवेंट में शामिल नहीं होने का आरोप लगा था. इसमें कहा गया था कि एक्ट्रेस ने इसके लिए 37 लाख रुपए लिए थे. इवेंट में नहीं पहुंच पाने के कारण एक्ट्रेस के खिलाफ फरवरी 2019 में एफआईआर दर्ज की गई थी. कार्यक्रम के आयोजक मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के निवासी प्रमोद शर्मा ने उन्हें एक इवेंट के लिए बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया था. हालांकि इस इवेंट में एक्ट्रेस नहीं पहुचीं. जिसके बाद आयोजक ने उनसे पैसे वापस मांगे थे.
अपनी शादी को लेकर दिया रिएक्शन
वहीं, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी वाली तसवीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी. जिसके बाद फऐंस काफी कंफ्यूज हो गए थे. इसपर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया था कि ये फेक तसवीर है. उन्होंने कहा था कि, ‘क्या आप इतने गूंगे हैं कि आप असली और मॉर्फ्ड तस्वीर में फर्क नहीं बता सकते.
‘फॉलन से करेंगी ओटीटी डेब्यू
व्रर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज ‘फॉलन’ से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली है. ये सीरीज अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है. इसमें एक्ट्रेस का किरदार काफी दमदार होने वाला है और वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी.