पटना : राजद में लगातार नेताओं का आने का सिलसिला जारी है. आज एक बार फिर स्वर्गीय रामदेव महतो पूर्व मंत्री बिहार सरकार के सुपुत्र मनोहर कुमार मेहता राजद का दामन थाम लिया है.
सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं राजद में शामिल हूं और मैं शामिल हो गया. अब हमलोग पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे, पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और पूरी तन्मयता से पार्टी का काम करेंगे और जो भी निर्णय होगा प्रदेश अध्यक्ष का उसका पूरे तरीके से पालन करेंगे.
वहीं राजद नेता श्याम रजक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद श्याम रजक ने कहा कि हमें बड़ी खुशी है कि मनोहर कुमार मेहता हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं और इनके साथ और भी अन्य साथी पार्टी में शामिल हुए सभी का राष्ट्रीय जनता दल के परिवार में स्वागत है. आगे उन्होंने कहा कि अब्दुल को और मजबूती मिलेगी क्योंकि यह किसान समाज से आते हैं और हमारा उद्देश्य किसान गरीब छात्र नौजवानों के लिए लड़ना है. इस लड़ाई में हमें इनका सहयोग मिलेगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट