पटना : कामकाजी सरकारी महिला कर्मचारियों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा पलना घर की शुरुआत की है. जिसके तहत महिला कर्मचारी अपने छोटे-छोटे बच्चों को पलना घर में रखने का काम करेगी. वहीं समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने इसका उद्घाटन किया. मुख्य सचिवालय के साथ-साथ पटना में तीन पलना घर की शुरुआत की गई है. जिसमें बच्चों को खेलने, खाने और रहने की बेहतर व्यवस्था की गई है. जिसमें महिलाएं और बच्चों का केयर टेकर का काम करेगी.
सरकार कामकाजी महिला जिनके बच्चे छोटे-छोटे है. उनकी नौकरी के दौरान नवजात बच्चे की अच्छी तरह देखभाल किया जा सके. इसके लिए नीतीश सरकार ने बेहतर पहल करते हुए पलना घर के निर्माण करा रही है. ताकि महिलाओं को काम के दौरान अपने बच्चे की चिंता किए बिना अपना शत-प्रतिशत योगदान दे सके. वहीं सरकार अब महिलाओं पर ज्यादा ध्यान देने का काम किया है.
सुंदर और आकर्षक पालन घर अब राजधानी पटना के बाद आप जिला स्तर और प्राइवेट कंपनी के लोगों को भी पलना घर बनाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत अब सरकारी या गैर सरकारी में भी काम करने वाली महिला कर्मचारी को ध्यान देने के लिए पलना घर बनाने के लिए सरकार सभी को पत्र लिखने जा रही है. ताकि सभी जगह महिलाओं को सम्मान मिलनी चाहिए.
नीतीश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर कई काम कर रही है. वहीं पलना घर का निर्माण कराकर महिलाएं को बड़ा सम्मान देने के काम किया है, लेकिन देखना यह होगा कि यह योजना अन्य योजना की तरह धरातल पर कितने दिनों तक दिखाई देता है.
शिवम झा की रिपोर्ट