द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में शराबबंदी कानून को और सफल बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार जिलों में समाज सुधार अभियान कार्यक्रम कर रहे हैं. आज यह चौथा कार्यक्रम है. समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यक्रम के तहत आयोजित सभा को संबोधित किया. इस दौरान वे शराबबंदी को लेकर बातचीत कर ही रहे थे कि कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ये होना था कि मुख्यमंत्री भड़क गए. हंगामा होता देख उन्होंने कहा कि अरे ये क्या हो रहा है, ये क्या कर रहे हैं आप लोग भाई. क्या है ये फोटो शोटो, ये मीडिया वाले किधर जा रहा हैं? आप लोगों को समाज सुधार अभियान से नफरत है? अगर नफरत है तो यहां से चले जाइए बाहर. आप ये कौन सा काम कर रहे?
समाज सुधार से मतलब नहीं
सीएम नीतीश ने कहा कि कौन क्या बोलता है, बोलने दीजिए. हम तो आपको बता दिए कि ये आदमी का स्वभाव है, वो 100 प्रतिशत ठीक नहीं हो सकता है. उसके लिए अभियान हम चला रहे हैं. लेकिन बात नहीं सुनकर बीच में ही आप लोग हो-हो कर रहे हैं. यहां हम सभी से बात बात करने आए हैं. अगर किसी को समाज सुधार से मतलब नहीं है, तो वो क्यों आए हैं यहां. कृपा करके बात सुनिए. खाली महिला के जागरूक होने से कुछ नहीं होगा आप लोग भी जागरूक होइए. आपको यहां आने का इजाजत मिली है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कुछ भी करिएगा.
13 हजार लोगों की गिरफ्तारी हुई
सीएम के भड़कने के बाद लोगों ने हंगामा करना बंद कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री से फिर से संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि बीते 16 नवंबर को हमने शराबबंदी कानून पर समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद अवैध शराब कारोबार करने और पीने के आरोप में 13 हजार लोगों की गिरफ्तारियां हुई, हमने जो अभियान शुरू किया उससे पहले शिकायत के लिए 70-80 कॉल आते थे. अब करीब 200 कॉल शराब को लेकर आ रहे हैं. वहीं, उनपर कार्रवाई भी हो रही है.