रोहतास : इस वक्त पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क का उपयोग करें. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने हर संबोधन में लोगों से अपील कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क का प्रयोग करें.
रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा के विधायक इंजीनियर सत्यनरायन सिंह यादव अपना डेहरी शहर में एक शिलान्यास के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. ना ही विधायक के और ना ही उनके समर्थकों के चेहरे पर मास्क दिखा. समर्थकों ने विधायक को माला पहनाने की इस कदर होड़ मची कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भूल गए. कोरोना वायरस जिस तरीके से पूरे बिहार और रोहतास जिले में भी लगातार बढ़ती जा रही है. अगर जनप्रतिनिधि ही इस तरह की गलतियां करेंगे तो लोगों का क्या हाल होगा.
तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं कि विधायक के मुंह पर ना ही मास्क है. अगल-बगल खड़े समर्थकों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं है. आइए सुनाते हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों से क्या अपील कर रहे हैं. वही एक और आप तस्वीर में देख सकते हैं कि शिलान्यास के नाम पर डेहरी भाजपा विधायक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है.
रुपेश कुमार की रिपोर्ट