बोकारो : झारखंड का दूसरा कोरोना हॉटस्पॉट बने बोकारो जिला में अलग-अलग बैंकों से चिंताजनक तस्वीरें आ रही हैं. भारतीय स्टेट बैंक फूसरो और बैंक ऑफ इंडिया चीराचास के सामने दर्जनों लोग भीड़ के शक्ल में लोग खड़े हैं. यह तस्वीरें सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ा रही हैं.

कोरोना वायरस के चलते जहां जिले में लॉकडाउन है. किसी भी परिस्थिती में कोई घर से नहीं निकले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. परन्तु जनधन योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के खातों में पांच सौ रुपए की राशि भेजने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली बैंकों के बाहर भीड़ लगना शुरू हो गई है.
बताया जा रहा है कि जनधन खाता में केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए 500 रुपए निकालने को बैंक के आगे भीड़ एकत्रित है. वहीं दूसरी तरफ चिराचास का मेनरोड से जो तस्वीर सामने आ रही है. उसे देख लगता ही नहीं की बोकारो में लॉकडाउन चल रहा है.


राकेश शर्मा की रिपोर्ट