पूरे देश भर में कोरोना वायरस जैसे वैश्र्विक महामारी को लेकर प्रशासन एवं सरकार के द्वारा खास एहतियात बरतने को कहा जा रहा है । चाहे वह बैंक, दुकान या गैस एजेंसी ही क्यो न हो। मगर बेगूसराय के बलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मामु भांजा अवध तिरहुत पथ के समीप स्थित शिवम् इण्डेन गैस एजेंसी जहां खुलें आम गैस उपभोक्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जीयां उराई जा रही हैं। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को उक्त जगह पर देखने को मिला ।

जहां दर्जनों से अत्यधिक संख्या में गैस उपभोक्ता गैस लेने शिवम् इण्डेन गैस एजेंसी पर पहुंच गए, जिस दौरान उपभोक्ताओं की भीड़ इतनी हो गई थी की कैश काउंटर से लेकर एजेंसी परिसर में खाली सिलिंडर जमा करने वाले जगह तक उपभोक्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जीयां उराई जा रही थी मगर उक्त एजेंसी में कर्मीयों में से किसी ने भी उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंस में रहने की बात नहीं कहा। ऐसे में आप बखुबी अंदाजा लगा सकते हैं इस लापरवाही से क्या हो सकता है ।
