नई दिल्ली : 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली बनी छावनी में तब्दील हो गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ CRPF की 15 कंपनियां तैनात है. कल उपद्रव में 86 पुलिसकर्मी घायल हो गए और ट्रैक्टर पलटने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. हिंसा के खिलाफ अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी है.
सेंट्रल दिल्ली से नई दिल्ली जाने वाले सारे रास्ते बंद
सेंट्रल दिल्ली से नई दिल्ली जाने वाले सारे रास्ते बंद किए गए हैं. एंट्री प्वांइट्स पर जगह-जगह भयंकर जाम लगा हुआ है. कालिंदी कुंज से नोएडा आने व जाने वाले मार्ग पर दो-दो लेन बंद हैं, जिस कारण भारी ट्रैफिक जाम है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा, मिन्टो रोड से कनॉट प्लेस जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है, कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें. किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में सात FIR और दर्ज कर ली गई है. अब तक कुल 22 FIR दर्ज कर ली गई हैं. ये जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है.
सुबह 10 बजे पंजाब के किसान नेताओं की बैठक
ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद आज सुबह 10 बजे पंजाब के किसान नेताओं की बैठक होगी. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. बैठक में कल की घटनाओं पर बात होगी. इसके बाद किसान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
मायावती ने कहा- ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हुआ, कतई भी नहीं होना चाहिए
बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश की राजधानी दिल्ली में कल गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था. यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण और केंद्र की सरकार को भी इसे अति-गंभीरता से ज़रूर लेना चाहिए. साथ ही, बीएसपी की केंद्र सरकार से पुनः यह अपील है कि वह तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापिस लेकर किसानों के लंबे अरसे से चल रहे आंदोलन को खत्म करे ताकि आगे फिर से ऐसी कोई अनहोनी घटना कहीं भी न हो सके.