PATNA : बिहार के जिलों में ठंड दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. दरअसल, बिहार में बर्फीली हवाओं ने असर दिखानी शुरू कर दी है. बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है. इतना ही नहीं सुबह-सुबह कोहरा भी देखने के लिए मिल रहा है. तापमान दिन-प्रतिदिन घटता ही जा रहा है. बता दें कि, अब तक सबसे ज्यादा ठंड गया जिले में पड़ रही है.
गया जिला सबसे ज्यादा ठंड की चपेट में है. गया में तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बिहार में करीब 10 ऐसे जिले हैं, जहां तापमान 10 डिग्री से भी कम हैं. उन जिलों में राजधानी पटना, रोहतास, भागलपुर, नवादा, गया, गया, खहड़िया, समस्तीपुर, बेगूसराय समेत अन्य जिले शामिल हैं.
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो, ठंड और बढ़ सकती है. दरअसल, पहाड़ी इलाके में बर्फ़बारी हो रही है. जिसके कारण बर्फीली हवाएं लगातार चल रही है. बर्फीली हवाओं का असर बिहार में भी दिख रहा है और ठंड बढ़ रही है. बता दें कि, ऐसे में लोगों लगातार सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. लगातार ठंड बढ़ रही है, ऐसे में लोगों को अपना ख्याल रखने की ख़ास जरूरत है.