रांची : अब तक रांची के लोग अपने मोबाइल फोन ऑनलाइन शॉपिंग का एक्सीपेरियंस ले रहे हैं. लेकिन अब यहां के लोग अब मेट्रो सिटीज के लोगों के जैसा अपने मोबाइल फोन से ही डोर स्टेनप सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए स्नैप सर्विसेज एप को लॉन्च किया गया है. इस नए ऐप की जानकारी देते हुए फ्रेडजाइल प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतिशय गुप्ता ने बताया कि रांची वासियों को डिजिटल एप के जरिए डोर स्टेप सर्विसेस पहुंचाना है. इसका फायदा शहर के 15 लाख लोगों को मीलेगा.
अभी तक रांची के लोग अपने मोबाइल फोन से डिजिटल बैंकिंग, डिजीटल मार्केटिंग, डिजीटल शॉपिंग, डिजीटल खाना मंगवाते हैं. लेकिन अब स्नैप सर्विसेज एप के माध्यम से पलंबर, कारपेंटर, पेंटर, हेयर ड्रेसर, मेप अप एक्स्पर्ट, मेहंदी एक्स्पर्ट, गार्डनिंग, पेट सर्विस, रिपेयरिंग समेत तमाम जरूरत की सर्विसेज को रांची वासियों के घरों तक पहुंचेगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट