बेगूसराय : जिले में शुक्रवार की रात सोए अवस्था में एक महिला को सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एक सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की है. मृतक महिला की पहचान पोखरिया निवासी रामनिरंजन सिंह के पत्नी मृदुला देवी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि सभी लोग खाना पीना खाकर घर में सो रहा था उसी दरमियान मृदुला को अचानक सोए अवस्था में सांप काट लिया. 2:00 बजे रात में जब मृदुला देवी के पुत्र उसे जगाने के लिए गया तो वह बेहोश पड़ी हुई थी आनन-फानन में परिजनों ने बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दरमियां महिला की मौत हो गई इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट