कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के ककैरत घाट में कड़ाई से ड्यूटी नहीं करने के आरोप में एक पुलिस जमादार सहित आठ पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया। इनकी ड्यूटी के दौरान तस्कर शराब लेकर ककरैत घाट से सोनहन पहुंच गए थे। एसपी ने ककैरत चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जबकि जांच में ड्यूटी से गायब मिले गृहरक्षकों महेंद्र कुमार शर्मा, नंद कुमार यादव, राकेश कुमार राम, काशी पाल को छह माह के लिए ड्यूटी से वंचित कर दिया। इन चारों के अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले छोटे लाल गुप्ता, सुदर्शन साह, निरंजन प्रसाद पाल व छबिनाथ राम को बिहार गृह रक्षावाहिनी के कैमूर समादेष्टा के पास वापस भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने सोनहन थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मामले की जांच मोहनियां अंचल निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद व दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार से कराई। जांच में मामला सत्य पाते हुए एसपी ने पुलिस अफसर सहित होमगार्ड जवानों को सस्पेड कर दिया। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के ककैरत चेकपोस्ट पर एक पुलिस अफसर व आठ होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। इनकी ड्यूटी लगाकर यूपी से आने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच गहनता से करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन, चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस अफसर व जवान अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरते, जिसके चलते उक्त चेकपोस्ट से शराब लेकर धंधेबाज सोनहन पहुंच गए।
गिरफ्तार धंधेबाज बीरबल पासवान ने पुलिस को बताया कि वह ककैरत चेकपोस्ट से होकर सोनहन पहुंचा है। धंधेबाज मनीर आलम बाइक चला रहा था, जबकि बीच में शराब से भरी बोरी को रखकर पीछे वह बैठा था। भोला यादव के यहां शराब की डिलेवरी करते समय वह पकड़ा गया। जबकि मनीर आलम भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।