द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में स्मृति जुपिटर ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. आईआईटी एवं नीट की प्रवेश परीक्षा के लिए विख्यात समिति जुपिटर द्वारा पूरे राज्य में आयोजित स्कॉलरशिप टेस्ट में सफल छात्रों को आईएमए हॉल में सम्मानित किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को 100 फीसदी तक स्कॉलरशिप प्रदान किया गया. साथ ही सभी सफल छात्रों को स्मृति चिन्ह नगर एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया.
संस्था के निदेशक विधि राय ने बहुत सारे बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण की भी घोषणा की है. संस्थान प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित करता है एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है. संस्था 10वीं पास बच्चों के लिए 14 अप्रैल और 12वीं पास बच्चों के लिए 11 अप्रैल से आईआईटी के लिए प्रारंभ कर रही है. अभिभावकों के आग्रह पर संस्थान 10 अप्रैल को पुनः एक स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करने जा रही है जो पहले नहीं हो सके वह इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे. 100 फीसदी तक का स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट