दरभंगा:
दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार की बोगी संख्या S-4 से अचानक धुंआ निकलने लगा। यात्रियों ने जब बोगी से धुवां निकलते देखा, पूरी बोगी में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।घटना गोरौल स्टेशन की है। वोग बोरी से अपना सामान लेकर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गार्ड, चालक और स्कॉट की टीम पहुंचे और ब्रेक बाइंडिंग को ठीक किया। जानकारी के मुताबिक एस चार के अलावा एस तीन और एस पांच में भी धुंआ घुस गया था। जिसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था।