द एचडी न्यूज डेस्क : पेसू क्षेत्र में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के घरों, कार्यालयों, दुकानों में लगे पोस्टपेड मीटर को हटाकर बुधवार से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है. इससे पहले शहर क्षेत्र में करीब 5500 स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लगाया गया था. इसमें करीब 1100 मीटर का कांटेक्ट बिजली कंपनी मुख्यालय के सर्वर से नहीं हो रहा था. इससे बिजली उपभोक्ताओं के साथ ही साथ कंपनी को भी फायदा होगा.
प्रीपेड मोबाइल के तर्ज पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर में लगे सिम को रिचार्ज करना होगा. इसके बाद बिजली की खपत कर सकेंगे. छुट्टी के दिन या रात में पैसा समाप्त होने पर अगले दिन सुबह में कार्यालय खुलने के समय पर बिजली सप्लाई बंद किया जाएगा.
बिजली कंपनी को वसूली की प्रक्रिया से निजात मिलेगी. अभी बिजली कटने पर उपभोक्ताओं को 100 रुपए डिस्कनेक्शन चार्ज और 100 रुपए री-कनेक्शन चार्ज जमा करनी पड़ती है. जिससे भी लोगों को निजात मिलेगी.