शेखपुरा : जिले के सदर प्रखंड के बेल्दरिया गांव के दलित टोला में चेचक और मिजिल्स से करीब 40 से ज्यादा बच्चे बीमार है. यहां करीब एक माह से बच्चे लगातार बीमार चल रहे है. वहीं ग्रामीण स्थानीय स्तर पर छोला छाप डॉक्टर से इलाज करा रहे है. जिसका नतीजा एक के बाद एक 40 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए है. वहीं बीमार बच्चे में दो बर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे शामिल है. वहीं गाव के किसी किसी घर में तो पूरे घर के बच्चे ही बीमार है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय चिकित्सक के सहारे लोग है. वहीं बच्चे के बीमार होने की सूचना स्थानीय आशा कार्यकर्ता को दिया. सूचना के आठ दिनों के बाद आज डॉक्टर की टीम गाव आकर खानापूर्ति कर चली गई. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि बच्चे के बीमार होने सूचना डॉक्टर की टीम गांव पहुंचकर लोगों का इलाज कर रही है.
वहीं प्रभारी ने कहा कि करीब 40 बच्चे बीमार है. जिसमें कुछ को मिजिल्स तो कुछ को चेचक होने की पुष्टि हुई है. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं प्रभारी ने आम लोगों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की और बीमार को दबा उपलब्ध कराया है.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट