मुंबई : भारत और चीन के बीच तनाव की वजह से भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती बरकरार है. यही वजह है कि सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर रहे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 50 अंक लुढ़क कर 33 हजार 500 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो ये करीब 25 अंक की गिरावट के साथ 9850 अंक के स्तर पर था.
किन शेयरों का क्या हाल
बीएसई इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, पावरग्रिड, रिलायंस और एशियन पेंट के शेयर में तेजी रही. वहीं गिरावट वाले शेयरों में ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक गिरावट वाले शेयर हैं.
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव कम होने का भी असर ग्लोबली बाजारों में पड़ा है. बीते बुधवार को तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.83 प्रतिशत फिसलकर 40.62 डॉलर प्रति बैरल रहा. वहीं, रुपये की बात करें तो मामूली सुधार हुआ और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की बढ़त के साथ 76.16 पर बंद हुआ.
बुधवार को बाजार का हाल
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 97.30 अंक फिसलकर 33507.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 32.85 अंकों की कमजोरी के साथ 9881.15 पर ठहरा. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 33,933.66 रहा. इसी तरह, निफ्टी 10003.60 अंक तक उछला.
बीएसई के 30 शेयरों में से 14 में तेजी रही, जबकि 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में मारुति (4.14 फीसदी), भारती एयरटेल (3.43 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.10 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.08 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (1.31 फीसदी) शामिल रहे.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
जानकार बताते हैं कि चीन और भारत के बीच सीमा विवाद का असर बाजार पर पड़ा है.इस राजनीतिक तनाव के अलावा दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ने से निवेशकों में अनिश्चिता की स्थिति बनी हुई है.