मुंबई : सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े आज यानी शुक्रवार को जारी होने वाले हैं. इन आंकड़ों से पहले भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंक लुढ़क कर 44,250 अंक के नीचे आ गया.वहीं, निफ्टी की बात करें तो 13 हजार अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा. बीएसई इंडेक्स पर शुरुआती कारोबार में रिलायंस, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एसबीआई के शेयर में गिरावट रही. अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी, एशियन पेंट, बजाज आटो, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर में बढ़त दर्ज की गई.
इतिहास में पहली बार मंदी
ज्यादातर अर्थशास्त्रियों और रेटिंग एजेंसियों ने सितंबर तिमाही में जीडीपी पांच से 10 फीसदी तक नेगेटिव रहने यानी इसमें गिरावट का अनुमान लगाया है. यानी तकनीकी रूप से भारत में मंदी आ जाएगी. जून की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है.
DHFL में सेबी की सख्ती
बाजार नियामक सेबी ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के शेयर में भेदिया कारोबार में शामिल होने को लेकर एक व्यक्ति पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. सेबी ने कहा कि अमित साहनी नाम के व्यक्ति का डीएचएफएल के प्रवर्तकों और निदेशकों के साथ पेशेवर तथा व्यक्तिगत संबंध रहे हैं.
सेबी के आदेश के अनुसार नियामक ने पाया कि साहनी ने 29 जनवरी, 2019 को डीएचएफएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी. यह कदम डीएचएफएल के प्रवर्तकों से जुड़े बड़ा घोटाला सामने आने से पहले किया गया. नियामक के अनुसार शेयर बेचकर उसने स्वयं को 27,000 रुपए से अधिक के नुकसान होने से बचाया.
गुरुवार को बाजार में थी तेजी
सेंसेक्स 431 अंक यानी 0.98 प्रतिशत मजबूत होकर 44,260 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 128 अंक यानी 1 प्रतिशत उछल कर 12,987 अंक पर बंद हुआ. आपको बता दें कि बुधवार को मुनाफावसूली से बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गयी थी.