मुंबई : सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. कारोबार के शुरुआती 30 मिनट के भीतर सेंसेक्स 250 अंक से अधिक लुढ़क कर 31,100 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह, निफ्टी में भी करीब 90 अंकों की गिरावट रही और यह 9100 अंक के स्तर पर था. शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, हीरोमोटोकॉर्प, एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर रहे.
वहीं टॉप लूजर में आईटीसी, एक्सिस बैंक, टाइटन शामिल हैं. इस बीच, रुपये में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बता दें कि मंगलवार को मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 75.63 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बता दें कि मंगलवार को शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स 262 अंक यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 31,453.51 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 87.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर रहा.
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 2,002 अंक यानी 5.94 प्रतिशत गिरकर 31,715.35 अंक पर बंद हुआ. इस वजह से निवेशकों को 5.82 लाख करोड़ रुपए की पूंजी का नुकसान हुआ है. निफ्टी सूचकांक भी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत गिरकर 9,293.50 अंक पर बंद हुआ.
क्या है गिरावट की वजह ?
कारोबारियों के मुताबिक वित्तीय शेयरों को लेकर निवेशकों के बीच धारणा कमजोर है. यही वजह है कि शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख रहा. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद घरेलू निवेशकों की धारणा डगमगाती रही. इसके अलावा देश में कोराना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर निवेशकों का संशय बढ़ने लगा है. वहीं आर्थिक पैकेज की उम्मीद से जो बाजार को रफ्तार मिली थी, उस पर भी ब्रेक लगता दिख रहा है.