द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार टीईटी 2017 उत्तीर्ण अभ्यर्थी आज गर्दनीबाग धरनास्थल पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. उनकी मांग है कि हमें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए. पहले भी शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि आप 15 अगस्त में अपने स्कूल में जलेबी खाएंगे. वहीं दिवाली का दिया भी आप अपने पैसे से चलाएंगे लेकिन अभी तक सरकार सिर्फ छलावा कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार कहती है कि महिलाओं को आगे बढ़ा रहे हैं आगे बढ़ाएंगे. लेकिन सरकार महिलाओं को और पीछे धकेल रही है. बाल बच्चे के साथ हमें प्रदर्शन करना पड़ा है. वहीं जो पुरुष अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार के आश्वासन पर अब हमारा भरोसा नहीं रह गया है, हमें अब नियुक्ति पत्र चाहिए. एक तो 7 साल बाद परीक्षा हुई थी और रिजल्ट के बाद भी दो साल तीन साल लगभग हो गए. नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं मिला है. हमें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दे सरकार आश्वासन से सिर्फ काम नहीं चलेगा. हमने कई बार सड़कों पर उतरकर लाठी डंडा खाया है. अभी भी हम सड़कों पर है और जब तक हमें नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा हम बीच सड़क पर प्रदर्शन करते रहेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट