मुंबई : शेयर बाजार के लिए साल 2020 बेहद उतार-चढ़ाव भरा है. बाजार ने जनवरी-2020 को रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद कोरोना की वजह से मार्च में शेयर बाजार करीब 40 फीसदी तक टूट गया और निफ्टी ने 23 मार्च 2020 को 7600 के न्यूनतम स्तर को भी छुआ. लेकिन फिर बाजार में ऐसी तेजी आई कि साल के आखिर में बाजार ने अपने उच्चतम स्तर के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

यही नहीं, दिसंबर के महीने में बाजार ने हर रोज उच्चतम स्तर का नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं साल 2020 के आखिरी कारोबारी दिन 31 दिसंबर को गिरावट के साथ शेयर बाजार खुला. गुरुवार को सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 47639 खुला, जबकि निफ्टी करीब 31 अंक गिरकर 13950 पर खुला.

कारोबार की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, ओएनजीसी और मारुति के शेयरों में थोड़ी तेजी दर्ज की गई. जबकि ज्यादातर स्टॉक लाल निशान में खुले. जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेतों की वजह से इस साल के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

इससे पहले बुधवार को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 133.14 अंकों की तेजी के साथ 47,746.22 पर तो एनएसई निफ्टी 49.35 अंक की बढ़त के साथ 13,981.95 पर बंद हुआ. जबकि बुधवार को भी बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुले थे. सेंसेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 47,789 पर और निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 13,980.90 पर खुला.