SIWAN – जिनके मन में कुछ पाने का जुनून होता है वह लाख कठिनाइयों एव असुविधाओ के बाबजूद हार नहीं मानते। कितनी भी मुश्किल आ जाये डट कर उसका सामना करते है और ऐसे ही जज्बे की बनी है बिहार के सीवान की प्रियांशु कुमारी। जो महज 11 वर्ष की है। प्रियांशु का कुछ कर गुजरने का जज्बा इतना बुलंद है की वो अपने एक पैर से 2 किलोमीटर सफर स्कूल पढ़ने जाती है। प्रियांशु के स्कूल तक जानेवाली सड़क की हालत भी खस्ता है। इसके बाबजूद भी प्रियांशु एक दिन भी अपना स्कूल नहीं छोड़ती। वह सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड के राम गाँवो की रहनेवाली है।
प्रियांशु कहती है की वो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती है इसीलिए डेली स्कूल जाती है। साथ ही यह भी बतया की उसने सरकार से कृत्रिम अंग की मांग भी की है। चूँकि स्कूल जानेवाली सड़क जर्जर है इसीलिए वो कृत्रिम अंग से चल सकेगी। प्रियांशु का बाया पैर बचपन से ही काम नहीं करता है । वह 5वी क्लास की छात्रा है।
प्रियांशु वर्त्तमान में एक प्राइवेट स्कूल पढ़ रही है। उसका लक्ष्य भविष्य में डॉक्टर बनने का है। प्रियांशु के शिकक्ष ने कहा की वह एक मेहनती बच्ची है। पढाई में भी अच्छी है। एक पैर से विकलांग होने क बाबजूद भी रोज स्कूल आती है। सभी बच्चें प्रियांशु से बहुत प्रोत्साहित होते है।