द एचडी न्यूज डेस्क : सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक देश भर में अब जोन के आधार पर छूट का दायरा तय किया गया है. बिहार सरकार ने रविवार को ही तय कर दिया था कि राज्य के अंदर केवल रेड और ऑरेंज जोन ही रहेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार में कोई छूट नहीं है. किसी भी तरह कि छूट को भूल जाइए.
डीजीपी ने साफ़ साफ़ शब्दों में कह दिया है कि बिहार में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक का हालात कर्फ्यू जैसे ही रहेंगे. लॉकडाउन के पहले चरण और तीसरे चरण में बहुत फर्क नहीं होगा. ऑरेंज जोन के कुछ इलाकों में छूट दी जाएगी. इसके अलावे पहले की तरह दुकानें, सैलून पार्लर, पान दुकान, चाय स्टॉल, रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमा हॉल, स्कूल, कोचिंग, मंदिर, मस्जिद सभी बंद रहेंगे. पास के साथ बाइक पर केवल एक व्यक्ति को जाने की इजाजत होगी.
उन्होंने आगे कहा कि एक जिले से दूसरे जिले में जाना असंभव होगा. केवल मेडिकल इमरजेंसी के दौरान ही किसी को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की इजाजत दी जाएगी. डीजीपी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को हर हाल में क्वारन्टीन किया जाएगा.
गुप्तेश्वर पांडे ने स्पष्ट कर दिया है कि जो लोग लॉकडाउन के नए चरण में छूट की उम्मीद लगाए बैठे हैं उन्हें कन्फ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. डीजीपी ने कहा है कि कई जगहों पर पुलिस के ऊपर हमले हो रहे हैं और इस मामले में अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बिहार के लोगों को यह समझना चाहिए कि यह सब उनके लिए किया जा रहा है. ऐसे में सबको सहयोग करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा है कि बिहार के बाहर से आने वाले प्रवासियों की तादाद बढ़ी हुई है और ऐसे में कोई रियायत देने से खतरा और बढ़ सकता है.