आनंद बिहारी सिंह, सीतामढ़ी
सीतामढ़ी: लॉक डाउन में बेखौफ अपराधियों का तांडव जिले में जारी है। सोमवार को दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी। घायलों में एक युवक का नाम विवेक व दूसरे का सुशील है। घटना के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के बेला के पास की है। खबर के अनुसार जिस युवक को गोली मारी गई है, वह भी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। विवेक हाल ही में जेल से बेल पर निकला हुआ है। विवेक कुमार भी एक युवक को गोली मारने के घटना में जेल में बंद था, जबकि दूसरा युवक सुशील व्यवसायी बताया जा रहा है।
दोनों घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी भेज दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग खौफ में हैं। लॉक डाउन में जहां पुलिसिया सख्ती का दावा किया जाता है, उसी दौरान अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर घटना को अंजाम देना पुलिसिया कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करता है।