सीतामढ़ी : अहमदाबाद में फंसे मजदूर आखिरकार सीतामढ़ी पहुंच गए हैं. ट्रेन साबरमती से सीतामढ़ी सुबह चार बजे पहुंची. बिहार में लगातार सियासी घमासान और अपनी भद्द पिटवाने के बाद बिहार सरकार ने अपने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को आखिर वापस बुलाया.
सीतामढ़ी के भी सैकड़ों मजदूर बुधवार को सुबह सीतामढ़ी जंक्शन पर ट्रेन से पहुंचे हैं. अहमदाबाद से आई ट्रेन में सैकड़ों मजदूर अपने घर पहुंचे. जिला प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों के लिए खाने की पैकेट उनके स्क्रीनिंग की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर की गई थी. इस पूरे स्थिति का मॉनिटरिंग खुद सीतामढ़ी की जिला अधिकारी अभिलाषा शर्मा कर रही थी. आज सुबह जब अहमदाबाद से ट्रेन सीतामढ़ी जंक्शन पर पहुंचा तो सीतामढ़ी के जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा भी वहां पर मौजूद रही. उनके अलावा सदर एसडीओ कुमार गौरव एसपी सीतामढ़ी सहित जिले के अन्य पुलिस तथा अन्य कई अधिकारी मौजूद थे.
सीतामढ़ी जिले के सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग लेन में बस की व्यवस्था की गई है. विभिन्न प्रखंडों के लिए अलग-अलग बस लगाए जो मजदूर सीतामढ़ी स्टेशन पर पहुंचे हैं. उन्हें बसों के जरिए उनके प्रखंडों में भेजकर 21 दिन को रन टाइम में रखा जाएगा. बाहर से आए मजदूरों ने अपनी आपबीती भी सुनाई कहा कि वहां न तो खाने की व्यवस्था थी. दो टाइम खाना मिलता था. वह भी खिचड़ी या किसी अन्य प्रकार का सिर्फ पेट भरने लायक भोजन मिल पाता था.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट