सीतामढ़ी : जिले में अधवारा समूह की जमूरा नदी के चपेट में आने से एक 35 वर्षीय अंधेर की मौत गई है. बताया जाता है कि मृतक शौच के लिए नदी किनारे गया था. जहां नदी के जल प्रवाह के चपेट में आने से बह गया. जहां बाजपट्टी के आवपुर गांव के समीप से अधेर के शव को लोगों ने बरामद किया है. मृतक की पहचान बाजपट्टी के संधवारा वार्ड-12 निवासी कमेश ठाकुर के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.