BIHAR : बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से है। जहां शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक शराब माफिया की पुलिस गोली से मौत हो गई है। बता दें कि , घटना सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा ओपी क्षेत्र के बुधनगरा गांव की है। बताया जा रहा है कि ,शराब की सूचना के बाद शराब माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी।
इसी दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और इस फायरिंग की घटना में एक शराब कारोबारी मारा गया है। जिसकी पहचान बुधनगरा गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र प्रिंस सिंह के रूप में की गई है। बता दें कि ,घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। इसके साथ ही पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल को भी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मृतक शराब कारोबारी के शव को कब्जे में ले लिया है। और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पटना से आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट