कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार पूरी तरह तैयार हैं। उनके द्वारा सीतामढ़ी वासियो की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सीतामढ़ी के डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने शहर के किरण चौक, मेहसौल चौक, जानकी स्थान, शंकर चौक समेत दर्जनों स्थानों का निरीक्षण किया है। इस दौरान डीएम, एसपी ने दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का उलंघन कर रहे लोगो को इसके खतरनाक परिणाम की जानकारी देते दिखाई दिये। इस दौरान डीएम अभिलाषा शर्मा ने उपस्थित लोगो से बनाये गए घेरे में रहकर ही खरीददारी करने को कहा। डीएम एसपी ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि अगर दुकानों पर भीड़ लगाये या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते दिखा तो कड़ी करवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को भी सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए हमे हर-हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिये।.