द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में इंडिगो विमान कंपनी के पटना एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (SIT ) का गठन कर दिया गया है. इस बीच पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार दिखे हैं. जिसे संदिग्ध मानकर उनकी तलाश की जा रही है.
मंगलवार को राजधानी पटना में अपराधियों ने गोलियों की तड़तड़ाहट से कानून को चैलेंज किया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने इंडिगो विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक स्थित कुशुमविला अपार्टमेंट के पास कर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. उन्हें घायल अवस्था में पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राजधानी में अपराधियों के बढ़े हौसले को लेकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इसी बीच मामले की जांच के लिए अब SIT का गठन कर दिया गया है. वहीं पुलिस को घटनास्थल के पास के एक सीसीटीवी (CCTV) में बाइक सवार दो लोग जाते दिखे हैं. जिन्हें संदिग्ध मानकर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुनाईचक पानी टंकी के निकट कृष्ण लीला अपार्टमेंट फ्लैट 303 के रहने वाले रूपेश कुमार यहां सर्विस करते थे और स्थानीय रूप से छपरा के रहने वाले थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट