मधुबनी : बासोपट्टी के घाटमढ़िया में रौशन दास गोली कांड में बहन का एकतरफा प्रेम प्रसंग होने के कारणों का खुलासा हुआ. जयनगर स्थित एक क्लीनिक पर इलाजरत घायल रौशन के फर्द बयान में कहा गया कि आरोपित सुजीत यादव पुर्व से उनके घर के इर्द गिर्द घूमता था. विरोध करने पर वेलोग उनको तथा उनके बहन को भी धमकाया था.
घटना के एक दिन पुर्व शाम में भी एक तरफा प्रेम प्रसंग के कारण झंझट हुआ था. दुसरे दिन सोमवार की सुबह आरोपित सुजीत यादव तथा उनके भाई द्वारा घर पर आया. तथा बातो ही बातो में गोली मार कर फरार हो गया. फर्द बयान में तीन आरोपित के विरूद्ध मामले दर्ज किया गया है. जिसमें सुजीत व रंजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
घायल के दादा पवित्र दास ने बताया कि आरोपित द्वारा एक तरफा प्रेम प्रसंग के कारण जबरन घर पर आने का प्रयास करता था. इसके लिए गांव में पंचायत भी होनी थी. इससे पुर्व आरोपित द्वारा मेरे पोते को गोली मार दिया. इधर चिकित्सक एपी सिंह ने बताया कि घायल का गोली निकाल निकाल दिया गया है. 24 घंटे तक मेडिकल ऑबरबेशन में है.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट