द एचडी न्यूज डेस्क : राखी का त्यौहार आने वाला है. इसबार रक्षाबंधन रविवार यानि 22 अगस्त को पड़ेगा. रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार को जोड़ कर रखता है. वैसे भाई-बहन का रिश्ता अटूट होता है. भाई अगर बहन के साथ नहीं भी रहता है तो उसे गुड विशेज देना नहीं भूलता. और रक्षाबंधन का यह डोर अपने आप नजदीक खिंच कर लाता है. भाई-बहन इस त्यौहार के लिए एक साल का इंतजार करते हैं. क्यूंकि इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, वहीं भाई भी अपनी बहन को तोहफा देता है लेकिन इसबार भाई के अलावा सरकार की ओर से बहनों को सौगात मिलेगी. जी हां बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन यानि 22 अगस्त के दिन बहनों को मुफ्त सफर का तोहफा दिया है. अब राखी के दिन महिलाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी. उन्हें राखी वाले दिन बस में सफर करने के लिए किसी तरह का किराया नहीं देना होगा.
इस संबंध में परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सिटी सर्विस की बसों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और सुरक्षित सफर के लिए रक्षाबंधन पर विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है. रक्षाबंधन के अवसर पर मुफ्त यात्रा के लिए कई संगठनों द्वारा अनुरोध किया गया था.
वहीं, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से राजधानी में कुल 125 सिटी सर्विस की बसों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें हैं. इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं और युवतियों के लिए सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर के अनुसार सिटी बसों में सफर के लिए महिलाओं को मंथली पास में पहले से ही विशेष छूट दी जा रही है. इसके साथ ही सभी बसों में 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. बसों में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें इसके लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं.