पटना: बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में पैसेंजर से मारपीट करने वाले टीटीई को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना एक वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने यह कार्रवाई की है। बतादे कि लखनऊ जोन के डीआरएम ने एक ट्वीट में बताया कि संबंधित टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में एक टीटीई पैसेंजर के साथ जमकर मारपीट करता दिख रहा है। पैंसेजर के हाथ जोड़ने के बाद भी टीटीई का दिल नहीं पसीजता है और वह लगातार उसके साथ मारपीट करता है। इतना नहीं टीटीई ने वीडियो बनाने वाले पैसेंजर पर भी हमला किया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और टीटीई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वायरल वीडियो के अनुसार मामला 18 जनवरी का है। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटी यात्री की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में टीटी ने जिसे पीटा उनका नाम नीरज कुमार है। नीरज ने अपने किसी साथी को मुजफ्फरनगर से लखनऊ का टिकट करने को कहा था। नीरज स्टेशन पर पहुंचे तब तक उनके पास टिकट नहीं था। इस दौरान उन्होंने जनरल टिकट ले लिया। लेकिन कुछ देर बाद ही मित्र ने उन्हें स्लीपर टिकट भेज दिया। नीरज दोनों टिकट लेकर ट्रेन के S-6 बोगी में बैठ गए। बारांबकी जब टीटी बोगी में टिकट चेक करने पहुचें जहां उन्होंने नीरज के पास दो टिकट देख आग बबूला हो गए और नीरज को टीटी ने पीटाई कर दिया। जबकि यात्री सिर्फ यही पूछता रहा- सर, मुझे मार क्यों मार रहे हैं. छोड़ दीजिए. बाकी के यात्री भी यही अपील करते रहे। मगर टीटीई नहीं माना। वहीं बोगी में मौजूद यात्री ने जब इस घटना क्रम वीडियो बना रहा था, तो टीटी ने उन्हें भी गाली दी।
आदर्श मोहन ने जब इस घटना क्रम का विडियो एक्स पर पोस्ट किया तो यूजर लगातार इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते रहे. इस दौरान एक यूजर ने लिखा है कि ‘रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी, बताएं कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है?’ वीडियो साफ है, कार्रवाई कीजिए। इसी तरह पीयूष कुमार रमानी नाम के एक यूजर ने लिखा कि एक सरकारी कर्मचारी जनता के बीच अपने पद का दुरुपयोग करके जनता को परेशान कर रहा है, प्रताड़ित कर रहा है और फिर भी जनता खामोश है। इस तरह के मामला सामने आने पर आम जनता को संगठित होकर ऐसे कर्मियों को सबक सिखाना चाहिए। बताया जाता है कि रेलवे ने पूरे मामले में जांच बैठाई है. साथ ही थप्पड़बाज टीटीई से पूछताछ की जा रही है.