पटना : आखिरकार महाराष्ट्र से बिहार के धरती पर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे आ ही गए. पांच साल बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. उन्होंने बीते बुधवार को ही पुलिस मुख्यालय में योगदान दिया था. इसके बाद अब उनकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है.
आपको बता दें कि शिवदीप लांडे को डीआईजी (प्रशासन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. शिवदीप लांडे तत्काल डीआईजी प्रशासन के पद पर रहेंगे जब तक राज्य सरकार इनका पदस्थापन नहीं करती है.