पटना ब्यूरो
छपरा: गया जिले के कोंच प्रखण्ड के सिंदुआरी गांव मे हुए नृशंस हत्या को लेकर बिहार विधान परिषद सदस्य ई.सचिदानन्द राय ने मुख्यमंत्री से मृतकों व घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि व इस तरह के नृशंस हत्याकांड में आरोपी की स्पीडी ट्रायल जांच कर सजा दिलवाने की मांग की।
उन्होंने मंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि बच्चों के मामूली विवाद में जिस तरह से गोलीबारी की गई और अति साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले किसानों की नृशंस हत्या की गई , यह कही जातीय उन्माद फैलाने वालों की सोची समझी साजिश तो नही? यह जांच का विषय है। कारण की बच्चों के विवाद में जिस तरह से गोलीबारी की गई और चार किसान बुरी तरह घायल हुए, अन्य भागने में सफल रहे, चार घायलों में से दो की मौत हो गई। जबकि दो अस्पताल में जिंदगी से संघर्ष रहे हैं। यह बच्चों के विवाद को बहाना बनाकर कहीं फिर से जातीय उन्माद फैलाने की मंशा तो नहीं है या यह नरसंहार की कोई योजना थी? इसकी जांच हो। इस मामले में मुख्य आरोपी राकेश यादव के रिश्ते और कॉल डिटेल्स की सूक्ष्मता से जांच जरूरी है ताकि जातीय उन्माद फैलाने वालों लोगों का फन कुचला जा सके। उन्होंने मृतकों के परिजनों को परिजनों को 25-25 लाख की सहायता राशि तथा घायलों के इलाज व उनके परिजनों की जीवन यापन की व्यवस्था करने की मांग की है।