पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी अध्यक्ष की उपस्थिति में ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया. जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार इस बार कुल अभ्यर्थियों के 78.17 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं. जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे.
टॉप-10 में सिमुलतला के 13 बच्चे शामिल
ऐसे में देखा जाए तो इस बार छात्रों की सक्सेस रेट में गिरावट आई है. वहीं, इस बार टॉप-10 में कुल 101 बच्चे शामिल हैं. इनमें से 13 बच्चे सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. टॉप-10 में रोहतास के संदीप, जमुई की शुभदर्सिनी और पूजा कुमारी शामिल हैं. वहीं, टॉप-3 में कुल 11 बच्चे शामिल हैं.
बिहार बोर्ड ने स्थापित किया नया कीर्तिमान
बता दें कि कोरोना की वजह से इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया है. ऐसे में बोर्ड के ऑफिसियल साइट पर नतीजे घोषित किए गए हैं. अभ्यर्थी साइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं, परीक्षा के खत्म होने के 23 दिन बाद रिजल्ट जारी के बिहार बोर्ड ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है.