ENTERTAINMENT: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मौत के दो महीने बीत गए हैं। सिद्धू की गायकी ने फैंस के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी है। जिससे उनके फैंस आज भी उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धू को याद कर उनके चाहने वालों का दर्द आज भी छलक उठता है. सिद्धू के माता-पिता अभी भी अपने बेटे के जाने के गम से उबर नहीं पा रहे हैं. ऐसे में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पिता बलकौर सिंह अपने बेटे का टैटू हाथ पर बनवाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में पिता बलकौर सिंह टैटू बनवाते आए नज़र
वायरल वीडियो में बलकौर सिंह अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला का टैटू बनवाते नजर आ रहे हैं. बेटे के जाने का गम आज भी उनके चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा है. उन्होंने बेटे का चेहरा अपने हाथ पर बनवाया हैं। जिसमें वो पगड़ी पहने और हाथ में गन लिए दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर सिद्धू की सबसे चर्चित तस्वीर में से एक है. बता दें 29 जुलाई को सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के दो महीने बीत गए हैं.
भावुक कर देगा ये वीडियो
सिद्धू ने अपने एक गाने में कहा था कि उनके जाने के बाद लोग उनका टैटू बनवाएंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही, कुछ फैंस सिद्धू के जाने के बाद उनका टैटू अपने हाथ पर बनवाते दिखाई दिए. अब उनके पिता ने भी अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजली देते हुए उनका टैटू बनवा लिया है. ये सिद्धू के परिवार के लिए बेहद भावनात्मक पल है जिसने हाल ही में अपना बेटा खोया है.
-पटना से मितली की रिपोर्ट