मुंबई : टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कह दिए हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर कोआज यानि शुक्रवार को कपूर अस्पताल से ओशिवारा शमशान घाट पर पंचत्तव में विलीन हो गए. ओशिवारा शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. मां ने कांपते हाथों और नम आंखों से जब बेटे को मुखग्नि दी तो हर किसी का कलेजा फट गया.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाज से संपन्न हुआ. अंतिम संस्कार पर सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार के अलावा उनके जानने वाले, इंडस्ट्री के उनके दोस्त सभी पहुंचे हुए थे. लेकिन एक चेहरा जिसे देख हर किसी की आंख और भी नम हो गई वो थीं शहनाज गिल. सिद्धार्थ की मौत के बाद पहली बार शहनाज स्पॉट हुईं ओशिवारा शमशान घाट पर और उन्हें देखकर ये यकीन करना मुश्किल था कि ये वही शहनाज है जिन्हें अब तक लोगों ने देखा. बिखरे बाल, बदहवास हालत, शरीर में मानो जान ही ना हो. सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज टूट चुकी हैं और किस कदर वो बताने के लिए ये तस्वीरें काफी थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ की मां की तबीयत भी ठीक नहीं हैं. कोरोना को देखते हुए श्मशान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. अपने चहेते सितारे को आखिरी बार देखने काफी भीड़ जुटी है. हालांकि किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है. श्मशान में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद हैं.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि उनकी फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया. मुंबई पुलिस ने बताया कि ‘सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. लेकिन पुलिस की एक टीम जांच के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर मौजूद है.‘
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके घर पर टीवी और बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे. सलमान खान, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, रश्मि देसाई, वरुण धवन, राजकुमार राव, अली गोनी, जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया.