रांची के तुपुदाना थाना में पदस्थापित एसआई कामेश्वर रविदास की अपराधियों ने गुरुवार की रात खदान में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना की सूचना पाकर सीनियर एसपी सुरेंद्र झा समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। कामेश्वर रविदास पहले टाइगर मोबाइल में पदस्थापित।
प्रमोशन मिलने के बाद उनकी पोस्टिंग तुपुदाना थाने में हो गई थी। कामेश्वर अभी लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात थे। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच चल रही है। उनके मोबाइल के कॉल डिटेल्स निकाला जा रहे हैं। कामेश्वर थाना से निकलकर पत्थर खदान कैसे पहुंचे, इस बात का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि किसी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था।
तुपुदाना पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी के बॉडी के समीप उसका चप्पल फेंका हुआ था। अपराधियों ने सुराग मिटाने के लिए पुलिसकर्मी के ऊपर पानी फेंक दिया था। कामेश्वर के घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। टाइगर मोबाइल में पदस्थापित रहने के दौरान कामेश्वर ने अपने इलाके में कई बदमाशों को पकड़ा था।