द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनसंघ के संस्थापक और बीजेपी के प्रमुख आदर्शों में से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं. वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने भारत के विकास में अहम भूमिका निभाई. देश की एकता के लिए उन्होंने योगदान दिया और उनके विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के रूप में देश को एक ऐसा दूरदर्शी नेता मिला जिसने भारत की समस्याओं के मूल कारणों व स्थायी समाधानों पर जोर दिया और उनके लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केन्द्रित जन संघ और आज की भाजपा डॉ. मुखर्जी की ही दूरदर्शिता का परिणाम है. डॉ. मुखर्जी ने शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में सुधार के लिए भी बहुत अभिनव कार्य किए. वह शिक्षा की गुणवत्ता और शोध कार्यों के भी बहुत बड़े पक्षधर थे. कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने एवं देश की एकता और अखंडता के लिए उनका समर्पण और बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रोत्थान व सेवा भाव को आधार बनाकर भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वाले परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन. समतामूलक समाज व अखंड भारत की संकल्पना के पोषक आपके विचार ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अत्यंत अनुसरणीय हैं.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, मानवता के परम उपासक व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.