पटना : यूपी की तर्ज पर बिहार में भी लव जेहाद कानून बनाने की मांग को लेकर श्रीराम सेना ने आज राजधानी पटना के गांधी मैदान कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कारगिल चौक से जेपी गोलंबर के मार्च निकाला और कारगिल चौक पर पहुंच सड़क पर बैठकर यातायात को बाधित किया. काफी देर तक यातायात के बाधित रहने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. श्रीराम सेना के अध्यक्ष यश राज सिन्हा ने कहा कि अगर सरकार लव जिहाद को लेकर कोई कड़ा कानून नही बनाती है, तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पूरे बिहार में प्रदर्शन किया जाएगा.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट