द एचडी न्यूज डेस्क : पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी के आवास पर बुधवार को सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. लेकिन उसके बावूजद आज श्रीराम सेना संगठन और हिंदू पुत्र संगठन के लोग उनके आवास के बाहर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि हमलोग यहीं पर सत्नारायण भगवान की कथा कहेंगे और साथ ही जीतन राम मांझी का पुतला भी जलाएंगे.
आपको बता दें कि जिस तरीके से हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले जीतन राम मांझी इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है. उन्होंने लगातार सत्नारायण भगवान की कथा पर सवाल खड़े किए. जिसके बाद से ही बिहार में सियासत गरम हो गई. साथ ही ब्राह्मण समाज में काफी नाराजगी देखी गई. ब्राह्मण समाज के लोग काफी गुस्सा में हैं. इसी को लेकर बुधवार को मांझी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. मांझी के घर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कई थाने की पुलिस यहां पर मौजूद है. कई फोर्स की तैनाती की गई है. कोई भी लोग यहां पर प्रवेश ना करें. क्योंकि यह इलाका बीआईपी में आता है.
दरअसल, श्रीराम सेना संगठन और हिंदू पुत्र संगठन के द्वारा आज चेतावनी दी गई थी कि जीतन राम मांझी के आवास पर सत्नारायण भगवान की कथा कहेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे. लेकिन उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस ने श्रीराम सेना संगठन और हिंदू पुत्र संगठन को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया. पुलिस द्वारा उन्हें जबरन वहीं पर रोककर बैठा दिया गया. वहीं पर श्रीराम सेना संगठन और हिंदू पुत्र संगठन ने सड़क पर ही सतनारायण भगवान की कथा कहना शुरू कर दिया. 11 मंत्र का उच्चारण कर कथा कहा.
उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी अगर आप आज नेता और सीएम बने हैं तो यहीं हिंदू देवी देवताओं की कृपा है. उन्हीं की वजह से आज आप इतना धन अर्जित किए हैं. भगवान पर टिप्पणी करना बिल्कुल ही गलत है. आपने इस तरह के बात करके संवैधानिक पद का दुरूप्रयोग किया है. दोनों संगठनों ने सत्यनारायण भगवान के कथा में दलित समुदाय के लोगों को भी बैठाकर कथा कहा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट