PATNA – फुलवारी शरीफ के मदर टेरेसा मिशन स्कूल अनिशाबाद पटना में बड़ा ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया । इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ छोटे छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया और राधा कृष्ण का मनमोहक वेशभूषा धारण किया। साथ ही विभिन्न तरह के बाजे रे पैजनिया झनर झनर, जय कन्हैया लाल की,छलकत गगरिया ये कान्हा जैसे गाने पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सर गणेश दत्त उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री केशव प्रसाद ने इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रस्तुत पेश करने वाले समृद्धि कुमारी नताशा, आराध्या,आदर्श कुमार,सलोनी कुमारी, आर्या पाण्डेय को पुरस्कृत किया।
इस विद्यालय के नृत्य शिक्षिका श्रीमती प्रीति कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया क्योंकि उन्होंने बच्चो को आकर्षक वेश भूषा में प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण कलाकारी पेश की । मुख्य अतिथि श्री केशव बाबू ने कहा कि भगवान कृष्ण सभी कलाओं में निपुण थे । वे “जिंदगी जीने का कला” जानते थे । उन्होंने कहा कि मानव प्रेम ही सबसे बड़ा धर्म है । उन्होंने लोगों से कहा की कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने से मानव जीवन सफ़ल हो जाएगा ।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट